हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

GB Whatsapp Update Kaise Kare 2024-Latest Version

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें 2024 – Latest Version

GB Whatsapp Update Kaise Kare 2024,Gb Whatsapp Update Problem,Gb Whatsapp  Pro v17.52 Update Kaise Kare Gb Whatsapp Update Kaise Kare v17.52 

GB Whatsapp Update Kaise Kare 2024
GB Whatsapp Update Kaise Kare 2024

 

क्या आपका भी पुराना वाला GB Whatsapp काम करना बंद कर दिया है और  अब उसे Letest GB Whatsapp के साथ उसे Update करना चाहते है .या फिर आप भी GB Whatsapp इस्तेमाल करने की सोच रहे है ,तो आज का ये पोस्ट आप के लिए ही है , आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि GB Whatsapp को अपडेट कैसे करते है या फिर Original GB Whatsapp Kaise Download Kare Letest Version .

 GB Whatsapp Download या अपडेट करने का तरीका 

Gb Whatsapp Download Kaise Kare December Letest Version :अगर आप पहले से GB Whatsapp इस्तेमाल कर रहे है और उसे Update करने की सोच रहे है .या फिर आप पहली बार Original GB Whatsapp Download करके उसे इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो आपको बता दे GB Whatsapp Download और Update करने का तरीका एक ही है .आप GB Whatsapp Download कीजिये और उसे दुबारा से इनस्टॉल कर दीजिये आपका GB Whatsapp Update हो जायेगा .और अगर पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आप उस पर मोबाइल नंबर डालकर account बना लीजिये .उसके बाद इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये .तो चलिए अब आपको बताते है स्टेप By स्टेप GB Whatsapp Download या Update कैसे करते है .

 GB Whatsapp Download /Update Kaise Kare

GB Whatsapp Update कैसे करे New Version:अगर हम बात करे GB Whatsapp को अपडेट करने की तो GB Whatsapp चलाते समय उस पर Notification आता है कि इसे अपडेट कीजिये क्योकि कुछ दिन में Out Off Service हो जायेगा .तो आप चाहे तो उस Notification पर टैप करके GB Whatsapp Update कर सकते है .और अगर कोई Notification नही आता है तो GB Whatsapp की Official Site पर जाकर GB Whatsapp का Letest Version डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये .इस तरह से भी आपका Whatsapp Update हो जायेगा .चलिए बताते है कि कैसे GB Whatsapp अपडेट करे

  • GB Whatsapp को डाउनलोड करने लिए Google पर GB WhatsApp Download सर्च करें।
  • जिसके बाद आपको यहां कई लिंक मिलेंगे
  • या फिर आप डायरेक्टली GB Whatsapp की ऑफिसियल साईट Androidwaves.com पर जा सकते है
  • फिर साईट को थोडा निचे स्क्रॉल करना है .आप देखेंगे वहा पर डाउनलोड का बटन बना हुआ है
    GB Whatsapp Download 2024
  • आप Direct Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये
  • अब उसे इनस्टॉल कर लीजिये
  • इस तरह से अगर आप पहले से GB Whatsapp इस्तेमाल कर रहे होंगे तो Update हो जायेगा .
  • अगर आप पहले से GB Whatsapp का इस्तेमाल नही कर रहे थे तो आप GB Whatsapp पर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बना लीजिये .

जीबी व्हाट्सएप क्या है -Gb Whatsapp के फायदे क्या है 

GB Whatsapp Download Kaise Kare 2024:-जीबी व्हाट्सएप Official Whatsapp का एक दूसरा रूप है ,जो बिलकुल Normal Whatsapp की तरह ही दिखता है,लेकिन आपको बता दे Original Whatsapp और GB Whatsapp में काफी कुछ अंतर है .जो GB Whatsapp को अलग बनाता है

GB Whatsapp में आप सभी को Original Whatsapp की तुलना में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स है ,जो नार्मल Whatsapp को बहुत अलग बनाते है .में आपको देखने को नही मिलेगा ,GB WhatsApp, Whatsapp का Mod Version  एप्लीकेशन है .जो आपको कुछ अलग सुविधाए देता है .

GB Whatsapp के फायदे 

  • GB Whatsapp की सबसे खासियत बात यह है जिसके लिए GB Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है .वो ये है कि यहाँ पर Massage भेज कर अगर कोई डिलीट भी कर देता है तो भी आप उसका भेजा हुआ Massage पढ़ सकते है .
  • और यहाँ  GB WhatsApp की मदद से यूजर्स 100MB तक की फाइल को आसानी से भेज कर सकते हैं।जबकि Normal Whatsapp में संभव नही है
  • GB WhatsApp में आप किसी का भी Whatsapp Status मात्र एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है .जबकि नार्मल Whatsapp में आपको थर्ड app की हेल्प लेनी पद सकती है .
  • GB WhatsApp पर यूजर्स को Schdule Massage करने का एडवांस ऑप्शन भी मिलता है।
  • आप चाहे तो किसी को भी Call को Reject कर सकते है .मतलब आप चाहे तो कभी भी आपको विडियो कॉल नही कर सकता .
  • GB Whatsapp में किसी के द्वारा डिलीट किये गए Whatsapp Status को भी देख सकते है .
  • GB Whatsapp पर आप Media File को Gallery Photo से Hide करने का आप्शन मिलता है .
क्या GB Whatsapp इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें GB WhatsApp ओरिजनल वॉट्सऐप का कोई अपडेटेड वर्जन नहीं है.GB Whatsapp को Normal Whatsapp के Coding में कुछ बदलाव करके App Devloper इसको बनाते है .तो आपको बता दे हो सकता है .इसमें की गयी बात चीत,विडियो कालिंग,फोटो वैगरह सब कही Save होता हो .तो आपको इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नही है .हां लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते है .

आपको ये भी बता दे GB Whatsapp के Massage End To End Encrypted नही है ,ऐसे में यह यूजर्स की पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है इसलिए यह ऐप Google Play Store पर लिस्ट नहीं है

इस मॉडेड वर्जन ऐप को इस्तेमाल करने का नुकसान ये है कि इससे आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल न करने की सलाह देते है .इसलिए इसे डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

Leave a Comment