दर्द या पीरियड में खाते है Meftal Spas तो हो जाए सावधान सरकार ने जारी की चेतवानी
Pain Killer Meftal Spass : लगभग हर महिला हर महीने माहवारी पीरियड जैसे दर्द से होकर गुजरती है ,कुछ महिलाए पीरियड में होने वाले दर्द से बचने के लिए पैन किलर दवा का भी सेवन कर लेती है ,आपको बता दे पीरियड में होने वाले दर्द को रोकने को लिए जो दर्द सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है ,उसका नाम है मेफटाल स्पास (Meftal Spas).अब इसके इस्तेमाल को लेकर बुरी खबर आ रही है .सरकार ने एक चेतावनी जारी कर बताया कि दवा के बुरे साइड इफेक्ट्स हो सकते है ,इसके लिए लोगो को एक एडवाईजरी जारी की गयी

दर्द निवारक मेफ्टाल स्पास :आपको बता दे पेट दर्दनिवारक के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवा मेफ्टाल स्पास दवा लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है .यह मेडिकल स्टोर पर बिना डाक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है ,जो आसानी से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है .90 प्रतिशत महिलाए पीरियड में समय इसका इस्तेमाल करती है .लेकिन अब इसे लेकर चिंताजनक खबरें आ रही है.
Meftal Spas खाते है तो हो जाए सावधान हो सकती है गंभीर समस्या
जानकारी के लिए आपको बता दे दरअसल भारत की फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने पेटदर्द निवारक मेफ्टाल स्पास को लेकर एक सुरक्षा चेतावनी जारी है जिसमें बताया गया है कि मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas ) में मौजूद मेफेनैमिक नामक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है. जो आपके स्वास्थ्य को नुक्सान पंहुचा सकता है .इस दवा के सेवन से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम (DRESS) हो सकता है.
जाने क्या होता है DRESS सिंड्रोम ?
DRESS सिंड्रोम दवाओ से होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है. जिसकी वजह से आपकी त्वचा पर लाल रंग के चकते और बुखार आता है और लसिका ग्रंथि में सूजन आ जाते है 30 नवंबर को सरकार ने अलर्ट जारी कर कहा ‘डॉक्टरों, मरीजों, उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे दवा मेफ्टाल स्पास के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट्स की संभावना पर बारीकी से नजर रखें.’