Pm kisan 16th Installment: ऐसे चेक करें स्टेटस, किसान के खाते में आयेंगे ₹2000
Pm kisan 16th Installment को लेकर एक बडी अपडेट देखने को मिली है। इस योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी। तब से आज तक किसानों को योजना की 15 किस्त मिल चुकी है, और अभी जल्द ही Pm kisan 16th Installment भी किसानों के खाते में जमा होगी।

ऐसे में आपको PM Kisan Yojana 2024 के बारे जानकारी होनी ज़रूरी है। और साथ में इसका Status कैसे चैक कर सकते है। उसकी भी जानकारी होनी चाहिए। कब तब किसानों को 16वी किस्त का लाभ मिल जाएगा। इसके बारे में हमने आगे बताया है।
Pm kisan 16th Installment कब आएगी
जैसे की आप सभी को पता ही है। की सरकार 15 किस्त का पैसा किसानो को दे चुकी है। और आप में से कोई सारे किसानों को 16वी किस्त का इंतजार होगा। भारत सरकार इस महिने या फिर फरवरी के महिने में 16वी किस्त के पैसा दे सकती है। जिसमें किसानों को ₹2000 की धनराशि किसानी से जुड़े काम के लिए देती है।
PM Kisan Yojana 2024 के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इस योजना के लिए देश के सभी गरीब किसान पात्र है।
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक किसान होना चाहिए और उसके पास खेती लायक जमीन होनी चाहिए।
PM Kisan Yojana 2024 Important Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का जमीन दस्तावेज़
- आवेदक का e KYC
Pm Kisan 16th kist kaise Check kare
Pm kisan 16th Installment Check करने के लिए आपके पास तीन माध्यम है। उसकी मदद से आप किस्त के पैसे चैक कर सकते है। आप बैंक जाकर , SMS के माध्यम से और ओनलाइन भी किस्त के पैसे चेक कर सकते है।
ऑनलाइन तरीके से PM Kisan का पैसा कैसे चैक करें
Official Website: https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx#
- इसके लिए सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- वहा आपको होम पेज पर Know your Payments Status के बटन पर क्लीक करना होगा।

- जहा पर आपको अपना PM Registration Number को फिल करना होता है .

- फिर आपको captcha code डालकर GET OTP पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP डालना है फिर सबमिट कर देना है .आपका सारा डाटा आपके सामने आ जायेगा
- अब बात आती है कि PM Registration Number नही पता है तो फिर क्या करे .
- इसके लिए आपको ऊपर Know Your Registration Number का आप्शन दिखाई दे रहा होगा.
- वहां क्लिक करे
- आपको अपना Mobile Number या फिर आधार नंबर भरे फिर उसके बाद Captcha Code भरना होगा फिर GET Mobile पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपको अपना PM Registration Number मिल जाएगा
- उसके बाद अब आप पिछले पेज पर जाना है ,फिर आपको Registration Number और Captcha डालकर OTP फिल करे
- जिसके बाद आपको पीएम किसान पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा .जहाँ पर आप अपना आधार लिंक स्टेटस,खाता नंबर,सब कुछ चेक कर सकते है .
- इस तरह आप पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर से पीएम किसान का 2000 रूपये आसानी से चेक कर सकते है
SMS और Bank के जरिए
अगर आपके बैंक खाते के साथ मोबाईल नंबर लिंक है, तो उसकी जानकारी आपके मोबाईल में SMS के जरिए आ जाएगी। यदि आपका मोबाईल नंबर लिंक नही है, तो आप अपनी बैंक ब्रांच जाकर चैक करवा सकते है।