बड़ी खबर : सुब्रत राय के निधन के बाद सहारा हॉस्पिटल बिका
Sahara Hospital News : सुब्रत राय की निधन के बाद आखिर कार लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल बिक गया , आपको बता दे सहारा हॉस्पिटल को मैक्स हेल्थ केयर के 940 रुपए करोड रुपए में खरीदा .यहां हर साल लगभग 2 लाख मरीजों का इलाज होता था .

Sahara Hospital: लखनऊ सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा,940 करोड़ में हुआ सौदा
सहारा लखनऊ न्यूज़ : अभी कुछ दिन ही हुए सुब्रत राय का निधन हो गया,जिसके बाद सुब्रत राय की बनी बनाई संपत्ति बिकना शुरू हो गई जिसमें सबसे पहला नंबर लगा सहारा ग्रुप सहारा हॉस्पिटल का जो लखनऊ में स्थित है , मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड रुपए में खरीद लिया,गोमती नगर में हॉस्पिटल 27 एकड़ में फैला हुआ है ,आपको बता दे सहारा हॉस्पिटल में हर साल लगभग 2 लाख मरीजों का इलाज होता था अस्पताल की मंजिल 17 मंजिल की है ,जो की 9 लाख वर्ग फीट में अभी तक फैला हुआ है .
सहारा हॉस्पिटल में किन किन रोगों का होता था इलाज
आपको बता दे ज्यादातर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी न्यूरोसर्जरी कार्डियोलॉजी पल्मनोलॉजी का इलाज बेहतर तरीके से होता था ,इस हॉस्पिटल में एक नर्सिंग कॉलेज भी है आपको जानकर हैरानी होगी सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय का अभी 14 नवंबर को ही मुंबई में निधन हुआ जिनका अंतिम संस्कार लखनऊ में किया गया था .
सहारा हॉस्पिटल का अधिग्रहण करने के बाद मैक्स के प्रबंधन निदेशक (एमडी) अभय सोई ने कहा कि हम इस डील से बहुत खुश हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सौदा हमारी रणनीति के अनुरूप है। इस सफल सौदे के बाद हम लखनऊ में मौजूदगी से उत्तर प्रदेश समेत आस पास के राज्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
जाने सहारा हॉस्पिटल के बारे में ,सहारा हॉस्पिटल कब बना
आपको बता दे सहारा हॉस्पिटल का उद्घाटन 12 फरवरी 2009 को हुआ था इसे सुब्रत राय की मां छवि राय ने इसका उद्घाटन किया था ,उस वक्त लखनऊ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल था और इस अस्पताल की शुरुआत 250 से हुई थी जो कि वर्तमान समय में इस बैठक में संख्या 550 तक हो गई है .फिलहाल आज वर्तमान समय में लखनऊ में इससे बड़े-बड़े हॉस्पिटल है लेकिन अभी भी उसे एरिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटल था तो मैं इसके अलावा मेदांता अपोलो जिससे हॉस्टल भी शुरू हो गए हैं ,वर्तमान समय में इसमें 60 से 70 से ज्यादा डॉक्टर 2000 से ज्यादा स्टॉप इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर 50 से ज्यादा पैरामेडिकल कर्मचारियों है 1200 से ज्यादा स्टाफ हाउसकीपिंग स्टाफ है
इस दिल के बाद लोगों के दिमाग में बात जा रही है कि इस इस अस्पताल के स्टाफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा फिलहाल अभी तक इस स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही इसकी स्थिति स्पष्ट होगी बताया जा रहा है कि इसके मालिकाना हक में बदला होगा बाकी कर्मचारियों पहले जैसे बने रहेंगे
जाने क्यों बिका हॉस्पिटल
आपको बता सुब्रत राय का सहारा ग्रुप काफी लंबे समय से वित्तीय समस्याओं से जुड़ रहा था यह सब चीज सामने आई है अंतिम संस्कार में उनके दोनों बेटे शामिल नहीं हुए थे .नवंबर को 75 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ था और इनका अंतिम संस्कार लखनऊ केकिया गया था उनके दो बेटे सुक सुशांतो और सीमंतो अंतिम संस्कार में भी नहीं शामिल हुए थे दोनों बेटे विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने की बात कही थी .इस तरह से वित्तीय समस्याओं के कारण सहारा हॉस्पिटल बिकने की बात सामने आई है .